e-Shram Card 2023: Online Registration Kaise Karen

e-Shram Card 2023: भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों में ई-श्रम योजना का शुरुआत किया है। जिसके तहत गरीब मजदूर परिवारों को कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। ई-श्रम कार्ड का जो भी हिंदुस्तानी नागरिक लाभ लेना चाहते हैं। तो आप श्रम और रोजगार मंत्रालय के ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in के माध्यम से e-Shram Card Online Registration अपने मोबाइल फोन से घर बैठे कर सकते हैं। ई-श्रम कार्ड 2023 के लिए आवेदन कैसे करें? सारी जानकारी आपको देने वाले हैं। इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े।

ई-श्रम कार्ड आवेदन करें।
ई-श्रम कार्ड आवेदन करें। मोबाइल से

ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से? How to make e-shram card from mobile?

ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं e-Shram Card बनाने के लिए आपके पास मोबाइल होना चाहिए और साथ में मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए जिससे बिना कोई परेशानी के हीं आसानी से मोबाइल से e-Shram Card बन जायेगा। देखिए ई-श्रम कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है की इससे आपके परिवार में जितने भी लोग हैं। सब को इससे लाभ होगा। इससे रोजगार मिलेगा। इसलिए इसे बनाना अति आवश्यक है।

इसे भी देखें 👇

▶️ जाति आय निवास कैसे बनाएं।

▶️ वोटर कार्ड कैसे देखें।

▶️ राशन कार्ड कैसे बनाएं।

E Shramik Card Online Registration 2023

विभाग का नाम श्रम एवं रोजगार एवं मंत्रालय
पोर्टल का नाम ई-श्रम पोर्टल
लाभार्थी भारतीय श्रमिक
वर्ष 2023-24
स्थान भारत
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in

www.sarkariresult.homes

ई-श्रम कार्ड का उद्देश्य क्या है?

ई-श्रम कार्ड का उद्देश है श्रमिक, मजदूर, प्रवासी श्रमिक, घरेलू श्रमिक, कृषि श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का केंद्रीकृत डाटाबेस निर्माण करना है। ई-श्रम योजना से श्रमिकों का उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्राप्त होगा। भारत में ज्यादातर लोग किसान ही है, क्योंकि भारत में ज्यादातर बिहार और उत्तर प्रदेश और पंजाब में किसान लोग रहते हैं जो सिर्फ और सिर्फ खेती पर ही निर्भर करते हैं। उन्हीं किसान भाइयों को राहत पहुंचाने के लिए भारत सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड की योजना चालू किया गया है। जिसके मदद से अब तो सभी के बैंक खाता में पैसा भी आना शुरू हो चुका है अगर आप भी अभी तक ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन नहीं किए हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर लें आपको करने के लिए  लिंक दिया गया है।

What are the benefits of making an e-shram card? ई-श्रम कार्ड बनाने से क्या फायदा है।

 ई-श्रम कार्ड बनाने से आप सभी को बहुत फायदा होने वाला है भविष्य में, क्योंकि अगर आप  ई-श्रम कार्ड बना लेते हैं तो आपका पहला फायदा तो यह है की, जैसे आपका आधार कार्ड है उसी तरह एक पहचान पत्र बन जाएगा । और साथ में यह भी फायदा है कि आपको जो भी सरकार द्वारा योजना आएगा उसका लाभ मिल सकेगा। उत्तर प्रदेश में जिनका ई-श्रम कार्ड बना हुआ है। उनका बैंक खाता में पैसा भेजा जा रहा है उसी तरह भारत के सभी राज्यों में इसका पैसा दिया जाएगा । इसलिए आप हर हाल में  ई-श्रम कार्ड बनवा लें अगर आपको कोई भी परेशानी आ रहा है बनाने में तो उसके लिए आप हमें मैसेज कर सकते हैं जिससे आपका प्रॉब्लम सॉल्व कर दिया जाएगा आपको इस आर्टिकल में डायरेक्ट  लिंक दिया गया है। जिसके मदद से आप आवेदन कर पाएंगे और ई-श्रम कार्ड बना पाएंगे। इसलिए सभी लोग जल्द ही ई-श्रम कार्ड बनाने की कोशिश करें, जिससे आपको बहुत फायदा होने वाला है और भी नए-नए योजना का लाभ आपको मिलते रहेगा ई-श्रम कार्ड से, इसलिए जितने भी किसान भाई हैं आप सभी बनवा लें। और e-shram Card बनाने से आपको रोजगार भी मिलेगा।

e-shram Card Ka Kitna Paisa Mil Raha Hai? 

e-shram Card Ka Paisa Kitna Mil Raha hai: e-shram Card बनाने वाले श्रमिकों को अभी उत्तर प्रदेश में 1 हजार रुपया सभी के बैंक खातों में भेजा जा रहा है। और भी सभी राज्यों में जल्द ही भेजा जाएगा जैसे बिहार, पंजाब राजस्थान और सभी पूरे देश के राज्यों में जल्द से जल्द सभी के बैंक खाते में पैसा भेजा जाएगा जो भी किसान भाइयों ने e-shram Card बना लिए हैं के बैंक खाते में। अगर अभी तक e-shram Card नहीं बनाए हैं, तो जल्द बना ले क्योंकि आपको भी इसका पैसा मिल सकेगा। e-shram Card Ka Paisa Kisko Kisko Mil Raha Hai: e-shram Card का पैसा उन सभी श्रमिकों को मिल रहा है जो e-shram Card बना चुके हैं।

e-Shram Card 2023 Online Form Eligibility

नागरिकता हिंदुस्तानी
योग्यता
आयु सीमा 18 to 59

e-Shram Card 2023 Registration Date And Fee

e-Shram Card Online Apply Start Date 26/08/2021
e-Shram Card Online Apply Fee No Fee
e-Shram Card Online Apply Last date

 

e-Shram Card 2023 Required Documents

आधार कार्ड
पैन कार्ड
 मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक खाता

How to Apply e-Shram Card 2023 Registration Form:

Step 1. सबसे पहले आप e-Shram Card  के Official Website register.eshram.gov.in पर जाएं। जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

Step 2. उसके बाद आधर कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालें। फिर Captcha डालें। जो नीचे फोटो में देख सकते हैं।

e-Shram Card
e-Shram Card

Step 3. उसके बाद आप (EPFO) And (ESIC) के Option को No हीं रहने दें। उसके बाद Send OTP पर क्लिक करें। जो आप फोटो में देख सकते हैं।

Step 4. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसे डालने के बाद एक फॉर्म खुलेगा। जिसे भरें उसके बाद आपका ई-श्रम कार्ड बन जायेगा।

Note:- अगर आपका मोबाईल नम्बर आधार कार्ड से लिंक नहीं है। उस स्थिति में आपको नजदीकी वसुधा केंद्र या साइबर कैफे में जाना होगा और फिंगर प्रिंट से आपका e-Shram Card बन जाएगा। उसका भी लिंक दिया गया है।

Important links

Online Apply Click Here
फिंगरप्रिंट से ऑनलाइन अप्लाई Click Here
Official Website Click Here
Telegram Join
Home Page Sarkari Result

FAQ :- e-Shram Card 2023 Online Registration And e-Shram Card 2023 Download

Q. 1 आधार कार्ड से मोबाईल नम्बर लिंक नहीं है तो e-Shram Card कैसे बनाएं?

Ans- उसके लिए आपको नजदीकी वसुधा केन्द्र जाना होगा। जन्हा फिंगर प्रिंट से e-Shram Card बन जायेगा।

Q. 2 e-Shram Card बनाने का लास्ट डेट क्या है?

Ans- अभी तक लास्ट डेट नहीं बताया गया है।

Q. 3 e-Shram Card बनाने से क्या लाभ होता है?
Ans- e-Shram Card बनाने से बहुत लाभ है। जो आपको ऊपर पोस्ट में दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!